शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ जिला शिवपुरी की जिला बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम की अध्यक्षता में भाजपा जिला कार्यालय पर आज संपन्न हुई।
भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अजय गौतम एडवोकेट द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी चुनावी वर्ष में भाजपा विधि प्रकोष्ठ की भूमिका को और अधिक सशक्त व प्रभावी बनाने हेतु संगठन के विस्तार, आगामी बैठकों व सम्मेलनों की रूपरेखा, भाजपा की सैद्धांतिक विचारधारा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और एकात्म मानववाद से अधिवक्ता वर्ग व अन्य जनमानस को जोड़ने, केन्द्र व राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ आम जन को दिलाने सहायता करना सहित अन्य संगठनात्मक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई और जिले भर से उपस्थित पदाधिकारी गण के सुझावों पर चर्चा हुई।
बैठक में विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अजय गौतम एडवोकेट, जिला कार्यसमिति सदस्य राजीव भार्गव गरुड़, भूपेंद्र जैमिनी, राजेश जाट आशीष श्रीवास्तव, कोलारस विस प्रभारी मनीष दरबारी, करैरा विस प्रभारी अशोक जैन, शिवपुरी विस प्रभारी जितेंद्र समाधिया, जिला सोशल मीडिया प्रभारी बहादुर सिंह रावत जिला कार्यालय प्रभारी गौरव बंसल व विस सदस्य अजय रावत आदि एडवोकेट्स उपस्थित रहे।.