SHIVPURI NEWS- भ्रष्टाचार का गढ़ बनी ग्राम पंचायत हर्रई, बोल्डर भरकर जल्दी में बिना मापदण्ड का बना डाला स्टॉप डेम

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिवपुरी जिले पोहरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हर्रई में वर्तमान सरपंच के द्वारा ग्राम पंचायत के खाते से राशि कार्य के नाम पर आहरण कर भारी भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा हैं जिसका विधिवत रूपए निरीक्षण किया जाए तो दूध का दूध पानी का पानी सामने आ जाएगा। क्योंकि मौके पर कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया गया और न ही किसी प्रकार का कोई मूल्यांकन कराया गया है। जिसकी जांच विधिवत रूप से वरिष्ठ अधिकारियों से कराए जाने की मांग ग्राम पंचायत के नागरिकों ने की है।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत हर्रई में वर्ष 2020-21 में चैक डैम स्वीकृत किया गया था जो कि चेक डैम निर्माण जगदीश यादव के खेत के पास सिलपरी स्वीकृत किया था जिसकी लागत 14.12 लाख रुपए है। जनपद पंचायत के द्वारा 6 लाख रुपए राशि प्रथम किस्त निकाल ली गई। जब इस संबंध में शिकायत कलेक्टर से की तब सरपंच के द्वारा उक्त कार्य को बोल्डर भरकर जल्दी बिना मापदण्ड के पूरा करा दिया गया। 30 मीटर के स्थान पर 20 मीटर ही बनाया जो कि सही जगह पर भी नहीं बनाया गया।

आम रास्ते में ही चैक डैम का निर्माण कार्य कराया गया। चेक डैम की राशि आहरण राशि निकाली गई इसी तरह वर्ष 2022-23 में ग्राम के मुख्य मार्गो पर स्ट्रीट लाइट स्वीकृत कराई थी। जो कि 15 वो वित्त आयोग से स्वीकृत की गयी और 2.48 लाख खर्च किए जिसका सरपंच द्वारा दिनांक 18/10/2022 को व्हाउचर क्रमांक 10 से राशि 1,70,000/- रुपये 15 वॉ वित्त आयोग से निकाले एवं दिनांक 24/02/2023 को व्हाउचर क्रमांक 20 से राशि 74,980/- 14 वॉ वित्त आयोग से आहरण किये गये जबकि स्वीकृत कार्य 15 वॉ वित्त से स्वीकृत था उसके उपरांत भी 14 वॉ वित्त से राशि का आहरण किया गया

जबकि 14 वॉ वित्त योजना विगत 2 से 3 वर्ष पूर्व ही शासन के द्वारा बंद कर दी गयी इस अनियमितता की जांच से पुष्टि की जा सकती है वहीं ग्राम पंचायत हर्रई में पानी की टंकी एवं पशु होंदी निर्माण प्रा. स्कूल के पास सिलपरी में स्वीकृत की गयी थी। 15 वॉ वित्त आयोग से स्वीकृत राशि 1.29 लाख है जबकि सरपंच के द्वारा दिनांक 18 जनवरी 2023 को बिना मूल्यांकन किये व्हाउचर क्रमांक 12 से राशि 1,00,430/- रूपए आहरण किए गये जबकि मौके पर किसी प्रकार का कोई कार्य नही कराया गया है। हर्रई में पानी की टंकी एवं पशु हाँदी निर्माण कार्य हनुमान मंदिर के पास बरखेडी में स्वीकृत की गयी थी।

जो कि 15 वॉ वित्त आयोग से स्वीकृत राशि 1.29 लाख है जबकि सरपंच के द्वारा दिनांक 18 जनवरी 2023 को व्हाउचर क्रमांक 14 से राशि 35,340/- रुपए व व्हाउचर क्रमांक 13 से राशि 65,000/- रुपये बिना मूल्यांकन के आहरण कर लिए गए हैं जबकि मौके पर किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं कराया गया है। 14 वित्त आयोग से व्हाउचर क्रमांक 9 दिनांक 23/09/2022 से राशि 14,668 रूपए मुरम के नाम पर आहरण कर लिए गए जिसका भी कोई मूल्यांकन ग्राम पंचायत के द्वारा नही कराया गया है और न ही कोई टी. एस एवं ए.एस जारी करायी गयी है फर्जी नंबर टी एस ए एस के डालकर लाखो रुपये का गोलमाल किया जा रहा है।