SHIVPURI NEWS- शिवपुरी में होगी बागेश्वर धाम के पीठेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री की कथा, प्रीतम लोधी का प्रयास

NEWS ROOM
पिछोर।
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों अपनी कथा और बयानों को लेकर पूरे देश में छाए हुए हैं। उनके लाखों अनुयायी हैं,पिछोर विधानसभा के खनियाधाना में भाजपा नेता प्रीतम लोधी के अथक प्रयासों से खनियाधाना में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी अर्जी भाजपा नेता प्रीतम लोधी ने आज बागेश्वर धाम पहुंचकर अर्जी लगाई थी।

पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के द्वारा जल्दी ही शिवपुरी मे आयोजित कथा के लिए समय देंगें। शिवपुरी जिले भर सहित पिछोर विधानसभा और उसके आसपास के इलाके में रहने वाले धाम से जुड़े श्रद्धालुओं के लिए ये अच्छी खबर है कथा के दौरान एक दिवसीय दिव्य दरबार भी सजाया जाएगा। इसमें श्रद्धालुओं की अर्जी लगेगी और उनके दुख-तकलीफ को सुनकर उपाय बताए जाएंगे. वहीं इसके अलावा प्रश्नोत्तरी के लिए भी समय रखा गया है, जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-पाठ धर्म,सनातन—हिंदुत्व आदि से संबंधित सवालों के जवाब दिए जाएंगे।