SHIVPURI NEWS- कुंए का जाल हटाकर महिला कूदी कुंए में, जिला अस्पताल में भर्ती

NEWS ROOM
बदरवास।
खबर कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाना सीमा से मिल रही है कि थाना सीमा में आने वाले बदरवास बराई रोड पर आज सुबह 10 बजे नगर में स्थित विश्रामगृह मे सुखे कुंए में एक महिला कूद गई। बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से बीमार है उसने पहले कुंए पर रखे जाल को हटाया और कुंए में कूद गई। महिला को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ं

जानकारी के अनुसार कलबती मंगल पत्नी हरि मंगल निवासी बदरवास बराई रोड पर बदरवास के विश्रामगृह में स्थित सूखे कुए में जाल को हटाकर कूंद गई,लेकिन महिला की इस हरकत को दूर से नरेंद्र यादव भैया ने देख लिया। नरेंद्र यादव ने तत्काल मौके पर पहुंचे और मदद के लिए अन्य लोगों को बुलाया। मौके पर पहुंचे लोगो ने महिला को कुंए से रेस्क्यू कर जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया।