SHIVPURI NEWS- बद्री धाकड़ के फार्म हाउस बाइक से चोरी करने पहुंचे चोर,पकड़े गए—फिर धुने गए

NEWS ROOM
शिवपुरी।
खबर शहर की सिटी कोतवाली क्षेत्र के पिपरसमां गांव से मिल रही है कि गांव में स्थित एक फार्म हाउस पर चोरी करते हुए 2 चोरो को ग्रामीणों ने धर लिया। चोर चोरी करने के लिए फार्म हाउस पर बाइक से पहुंचे थे और मसरा के कट्टे चुराने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन चोरों की किस्मत खराब थी इस कारण पकडे गए और धुन दिए गए।

जानकारी के अनुसार ग्राम पिपरसमां में बद्री धाकड़ का फार्म हाउस है। इस फार्म हाउस पर ओमप्रकाश धाकड बटाई करता है। उसके फार्म से बाइक क्रमांक MP 33 MU 6621 से आए दो चोरों ने दो कट्टे मसरा के चोरी कर अपने साथ ले जा रहे थे। तभी ग्रामीणों ने इन चोरों को रंगे हाथों पकड लिया और जमकर खैर खबर ली।

बताया गया है कि यह बाईक सलीम खान पुत्र गफ्फार खान निवासी इंद्रा कॉलोनी शिवपुरी ने नाम रजिस्टर्ड है। बताया गया है कि यह दोनों चोर नशे में धुत्त है जो कुटाई के बाद भी अपना नाम पता नहीं बता रहे है। इस मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।