शिवपुरी। ग्यालियर-इटावा ( shivpuri news today ) ट्रेन को शिवपुरी तक बढ़ाने की मांग की जा रही है। शिवपुरी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के मानसेवी सचिव विष्णु अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और चेयरमैन अनिल लाहोटी को पत्र लिखा है। अग्रवाल का कहना है कि 7 मई से झांसी मंडल द्वारा ग्वालियर-इटावा ट्रेन नंबर 01891 और 01892 इटावा-ग्वालियर के बीच चलाई जाएगी।
यह ट्रेन इटावा से 7:10 बजे चलकर 11:30 बजे ग्वालियर आएगी और ग्वालियर से 5:30 बजे चलकर 9:30 बजे इटावा पहुंचेगी। ग्वालियर-शिवपुरी के बीच वर्तमान में आने-जाने के लिए दोपहर के समय कोई भी ट्रेन नहीं है। इसलिए क्षेत्रवासी कई सालों से दिन के समय ट्रेन की मांग कर रहे हैं। ग्वालियर-इटावा गाड़ी 11:30 बजे से 5:30 बजे के बीच 6 घंटे ग्वालियर स्टेशन पर रहेगी।
गाड़ी संख्या 01891-1892 को शिवपुरी तक बढ़ाने में किसी भी तरह की समस्या नहीं है। इस समय ट्रैक खाली है और 6 घंटे में शिवपुरी-ग्वालियर का चक्कर आराम से लगाया जा सकता है। इस तरह से इस मेमो ट्रेन का भरपूर उपयोग होगा और शिवपुरी- ग्वालियर के बीच सभी लोगों को इसका लाभ पहुंचेगा।