शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के भौती थाना सीमा में आने वाले मनपुरा गांव से मिल रही है कि मनपुरा गांव में धूमधाम से आई बाराब बिना दुल्हन लेकर विदा हुई थी बताया गया था कि दूल्हा सात फेरे लिए ही भाग गया था,उसने 2 लाख रुपए की डिमांड कर दी। इस कारण शादी में विवाद हो गया था वधु पक्ष के लोगों ने दूल्हे और उसके पिता के खिलाफ IPC की धारा 294, 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया था यह घटना 21 मई की है अब आज इस मामले में दूल्हे के रिश्तेदारों पर भी मामला दर्ज कराने के लिए वधू आज कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुंची थी।
दुल्हन रचना कोली चाहती है कि पुलिस FIR में दुल्हा पक्ष के अन्य लोगों के नाम भी शामिल करे साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए। इस मामले को लेकर मंगलवार को दुल्हन ने कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। दुल्हन का कहना है कि दुल्हे ने खुद उसे फोन कर कहा कि उसे दूसरी पार्टी 10 लाख रुपए दे रही है इसलिए वह उसी लड़की से शादी करेगा।
रचना ने बताया कि 21 मई को मेरी शादी थी। दूल्हा भूपेंद्र कोली मेरे घर बारात लेकर आया था, वरमाला की रस्म भी हुई लेकिन फेरों से पहले उसने दहेज में 2 लाख रुपए मांगे। हमारी तरफ से इनकार कर दिया तो वह मंडप छोड़ भाग गया।
पीड़िता की मां कुसुमा कोली ने बताया कि फेरों का समय सुबह करीब 4 बजे का था। रात में करीब साढ़े 3 बजे जब मेरे पति आशाराम कोली अपने समधी धनीराम कोली के पास पहुंचे और कहा कि फेरों का समय होने को है, उसकी तैयारियां पूरी कर लेते हैं। इसके बाद धनीराम कोली ने भूपेंद्र को अपने पास बुलाया और उसके पति से कहा कि फेरे तो बाद में पड़ते रहेंगे, पहले लेन-देन की बात तो कर लें।
जिस पर मेरे पति ने कहा कि लेन-देन की बात तो पहले हो चुकी है लेकिन अब भी वह कुछ लेना चाहते हैं तो बैठकर बात कर लेते हैं। इसके बाद दूल्हा, उसके पिता, दूल्हे के फूफा ब्रजेश कोली, बहन आरती, जीजा अभय, मामा किशोरीलाल वहां आ गए और एक कमरे में बैठकर उनके बीच बातचीत शुरू हो गई।
तभी आरोपियों ने 2 लाख रुपए और दहेज का सामान मांगा। कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो भूपेंद्र फेरे नहीं लेगा। इसके बाद आशाराम ने उनसे विनती की कि वह बहुत ही गरीब लोग हैं। पूर्व में वह कर्ज लेकर उनकी मांग पूरी कर चुके हैं लेकिन अब वह ऐसा नहीं कर पाएंगे। इसी बात पर वर पक्ष के लोगों ने उन्हें गालियां देनी शुरू कर दी। बाद में दूल्हे के परिजनों ने दूल्हे को भगा दिया। इसके बाद दूल्हा मंडप छोड़कर वहां से चला गया था।
10 लाख रुपए मिल रहे, दूसरी जगह शादी करेगा
22 मई को भूपेंद्र ने रचना के मोबाइल पर फोन लगाकर कहा कि उसे दहेज में दूसरी पार्टी 10 लाख रुपए दे रही है, इसलिए वह कहीं ओर शादी करेगा। इस पूरी बातचीत की रिकॉर्डिंग उसकी बेटी के मोबाइल में सेव है, जिसे लेकर वह आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची। जहां उसने कलेक्टर को आवेदन देकर मांग की है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर एफआईआर में उन लोगों के नाम भी जोड़े जाएं, जिन्हें पुलिस ने उनके बताने पर भी नहीं जोड़े हैं। कलेक्टर ने मामले को एसपी को फॉरवर्ड कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।