शिवपुरी। शिवपुरी में गोल्ड लेकर पैसा वापस करने वाली जयपुर की मेडलियन ज्वैलर्स कंपनी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी शिवपुरी में लाखों रुपए की ठगी कर गई। यह कंपनी लोगो को गोल्ड खरीदकर आपको अपना बिजनिस में शेयर होल्डर बनाती थी और आपके द्वारा दी गई प्रिमियर राशि में कैशबैक का ऑफर देती थी। शिवपुरी के कई लोग इस कंपनी की स्कीम मे फस कर लाखो रूपए डूबा चुके है। इस कंपनी और इस कंपनी का प्रचार कर लोगो को स्कीम का लालच देकर फसाने वाले लोगों के खिलाफ सिटी कोतवाली में एक आवेदन पर धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
नवाब साहब रोड महाराणा प्रताप कॉलोनी सीमा सिकरवार पुत्री भवानी सिंह सिकरवार उम्र 25 साल ने बताया कि 20 जून 2022 को मातोश्री होटल में मिडालियन ज्वैलर्स कंपनी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने एक सेमिनार रखा गया था। जिसमें मैं और मेरे परिचित पवन कुमार शर्मा निवासी बासोदा एवं गोपी एवं महेश तथा अन्य लोग सम्मलित हुए। इस सेमिनार में मुख्यतः देवेंद्र शर्मा निवासी वार्ड नंबर 8 जिला श्योपुर एवं मुकेश कुमार शर्मा निवासी सैनी कॉलोनी, शिव बिहार, मुरलीपुरा जयपुर के द्वारा अपना परिचय मिडालियन ज्वैलर्स कंपनी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का अधिकारी के रूप में दिया गया था।
दोनों ने कंपनी की स्कीम के संबंध में बताया था कि कंपनी की स्कीम में जो भी पैसा लगाता है उसे कंपनी बाजार में निवेश करती है। उक्त पैसे का हर महीने कैश बैक देती है। मैने झांसे में आकर कम्पनी के प्रीमियम पैकेज 2 लाख 20 हजार रुपए लगा दिए थे मेरे साथ देवेंद्र व मुकेश ने भी प्रीमियम पैकेज 2 लाख 20 हजार रुपए लगा दिए थे। कंपनी ने हम तीनों से 6 लाख 60 हजार रुपए वसूल लिए थे।
इसके बाद कंपनी ने कुछ पैसा कैशबैक के रूप में वापस किया था लेकिन माह अक्टूबर 2022 के बाद हमें कोई कैशबैक नहीं दिया गया। इसके बाद कंपनी के अधिकारी मुकेश शर्मा के मोबाइल पर कई बार संपर्क किया लेकिन उनके द्वारा कई दिनों तक पैसा आने की बात कही जाती रही। इसके बाद उन्होंने अपने मोबाइल नंबर बंद कर लिए। सिटी कोतवाली पुलिस ने देवेंद्र शर्मा निवासी श्योपुर और मुकेश शर्मा निवासी जयपुर के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है।