शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के बिनैगा आश्रम गेट के सामने निर्माणाधीन फोरलेन हाइवे से आ रही हैं जहां बाइक से गिरकर युवक ट्रक के नीचे आ गया। हादसे में युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि युवक की मानसिक हालत खराब होने की वजह से भाई व चाचा बाइक से किसी देव स्थान पर ले जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम कांकर का रहने वाला भगवान सिंह पुत्र चिंगोली पाल मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। इसलिए भाई सिरनाम पाल व चाचा के संग बाइक पर भगवान सिंह को कुंवरपुर गांव किसी देव स्थान पर ले जाने के लिए घर से निकले। विनेगा आश्रम गेट के सामने हाइवे पर पहुंचे, तभी भगवान सिंह बाइक से गिरकर ट्रक क्रमांक एमपी07 एचबी 6540 के नीचे आ गया। ट्रक की चपेट में आने से भगवान सिंह की मौत हो गई। सतनवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त में लेकर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि युवक बाइक पर काफी हिल-डुल रहा था।