करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थाना से मिल रही है कि थाना सीमा के सिलानगर पटपरा गांव की रहने वाली एक नाबालिग किशोरी का बलात्कार का मामला सामने आया है। घटना 20 मई की बताई जा रही है लेकिन मामला दर्ज किया गया है बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर गांव में पंचायत बुलाई लाई गई थी,लेकिन मामला पंचायत में नही सुलटा उसके बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार सिलानगर पटपरा में रहने वाली 15 साल 11 माह की किशोरी 20 मई की देर शाम शौच के लिए घर से निकली थी रास्ते में उसे गांव का रहने वाला गोलू पाल उम्र 20 साल मिल गया वह किशोरी को जबरिया अपने घर में उठाकर ले गया और उसका बलात्कार कर दिया।
बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर गांव में पंचायत भी बुलाई गई थी लेकिन पंचायत में फैसला नही हो पाया इसलिए इसकी रिपोर्ट आज इसकी रिर्पोट अमोला थाना में दर्ज कराई की गई है।