SHIVPURI NEWS- शादी के एक साल बाद ही जेल चला गया बेटा, बहू को संतान नहीं, माता—पिता ने लगाई गुहार बेटे को पैरोल दिला दो

NEWS ROOM
शिवपुरी।
मर्डर केस में ग्वालियर सेंट्रल जेल में बंद जिले के एक कैदी को पैरोल पर बाहर निकालने की अर्जी उसके पिता और पत्नी ने ग्वालियर सेंट्रल जेल में लगाई है। कैदी के पिता का कहना है कि पैरोल की फाइल ग्वालियर की सेंट्रल जेल से शिवपुरी एसपी ऑफिस आ चुकी है अगर पुलिस अधीक्षक उस पर अनुशंसा कर दें तो उसका बेटा कुछ दिनों के लिए जेल से बाहर आ सकता है। 

मंगलवार को ससुर और बहू एसपी से अनुशंसा की गुहार लगाने आए थे। शहर के मनियर क्षेत्र के रहने वाले करीमा जाटव का कहना है कि उसके बेटा 6 साल से मर्डर केस में जेल में बंद है। पिता करीमा जाटव का कहना है कि मेरे बेटे दारा सिंह जाटव की शादी को 7 साल हो चुके हैं। शादी के एक साल के अंदर ही वह मर्डर केस में जेल चला गया था। इस वजह से मेरी बहू को कोई बच्चा नहीं हुआ। इसलिए मैं चाहता हूं कि बेटा कुछ दिनों के लिए जेल से बाहर आ जाए ताकि मैं दादा बन सकू। मेरी पत्नी की तबीयत भी खराब रहती है। वह भी अपने बेटे दारा सिंह को देखना चाहती है।

पत्नी बोली- घर में खुशियां लौट सकती है

कैदी दारा सिंह की पत्नी सीमा का कहना है कि शादी के कुछ महीनों बाद ही मेरे पति जेल चले गए। कई साल बीतने के बाद अब परेशानियां बढ़ती जा रही है। ऐसे में मेरे पति कुछ दिनों के लिए घर आते है तो घर में फिर से खुशियां लौट सकती है।