SHIVPURI NEWS- मोहरा क्रॉसिंग पर हरि सिंह की मौत,घर में आने वाली थी बारात, घर मे खुशियो की जगह छाया मातम

NEWS ROOM
कोलारस।
खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में आने वाले मोहरा रेलवे क्रॉसिंग से मिल रही है कि क्रॉसिंग के पास रेल की पटरी के पर कोलारस के रहने वाले एक 60 साल के बुजुर्ग की लाश मिली है। बुजुर्ग की मौत रेल से कटने के कारण हुई है। मृतक भोर होते ही शौच के लिए गया हुआ था। बताया जा रहा है कि आज बुजुर्ग के बडे भाई की बेटी शादी थी आज बारात आने वाली थी। घर का दरवाजे पर बारात के स्वागत की तैयारियां चल रही थी,लेकिन अब इस घर में मातम मनाया जा रहा है। कोलारस थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार कोलारस कस्बे के मोहरा क्रॉसिंग के पास रहने वाले 60 साल के बुजुर्ग हरि सिंह वर्मा सोमवार सुबह रोज की तरह शौच के लिए घर से निकले हुए थे। लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी वापस नहीं लौटे, इस बीच परिजनों को सूचना मिली बुजुर्ग का शव रेल की पटरी पर डला हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की, कोलारस पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

बताया गया है कि बुजुर्ग के सुनने की क्षमता कम हो चुकी थी, संभवत पटरी को क्रॉस करते समय बुजुर्ग ट्रेन की चपेट में आ गया होगा। परिजनों के अनुसार सुबह देहरादून एक्सप्रेस सहित एक मालगाड़ी निकली थी उन्हीं में से एक ट्रेन की चपेट में आने से यह हादसा घटित हुआ होगा। पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर रही है।

खुशियों के बीच मातम ने दी दस्तक

बता दें, सोमवार को हरिसिंह वर्मा की भतीजी की बारात रातिकिरार से आने वाली थी। घर मे मेहमानों का जमावड़ा था। मृतक के भतीजी के पिता की मौत पहले ही हो चुकी थी। इसके बाद परिवार एकजुट होकर शादी की तैयारियों में जुटा हुआ है। देर शाम तक बारात द्वारे पहुंचने वाली थी लेकिन खुशियों के बीच परिवार में मातम ने दस्तक दे दी।