SHIVPURI NEWS- प्याज से भरा ट्रक पलटा—घंटो फंसा रहा ड्राइवर केबिन में, काटकर निकलना पड़ा- मौत

NEWS ROOM
शिवपुरी।
खबर शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन हाईवे से है जहां आज एक प्याज से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया हादसे में ट्रक ड्राइवर को मौत हो गई है। ड्राइवर नशे में ट्रक चला रहा था था जिससे यह घटना घटित हुई मौके पर पहुची सतनवाड़ा पुलिस ने ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार दाऊजी पुत्र नरोत्तम उम्र 32 वर्ष निवासी मुरैना की ट्रक पलटने से मौत हो गई है। सतनवाड़ा कांकर रोड शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन हाईवे पर प्याज से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया बताया जा रहा है कि ट्रक आगें बस चल रही थी।

बस के ब्रेक लगाने से ट्रक कंट्रोल नहीं हो पाया और पलट गया लोगों ने बताया कि ड्राइवर नशे में धुत होकर ट्रक को लहरा रहा था। देर तक चलाक ट्रक की केबिन में फसा रहा लोगों की मदद से पुलिस ने ट्रक चालक को केबिन से बाहर निकाला हादसे में चालक की मौत हो चुकी थी। सतनवाड़ा पुलिस ने शव को पीएम करने के भेज जांच शुरू कर दी है।

इनका कहना
ट्रक में ड्राइवर के अलावा और कोई भी नहीं था ड्राइवर की ट्रक की पलटने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर ड्राइवर को बाहर निकाल जब तक उसकी मौत हो चुका थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच शुरू कर दी है।
दिनेश नरवरिया थाना प्रभारी सतनवाड़ा