SHIVPURI NEWS- जिले में आधा दर्जन फीडर रहेंगे बंद, आधे शहर की होगी बत्ती गुल

NEWS ROOM
शिवपुरी।
आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही. खरैह, 33 के.व्ही.भैसाना, 11 के.व्ही.अस्पताल फीडर एवं 33 के.व्ही.होमगार्ड फीडर के 11 के.व्ही.खेड़ापति एवं 11 के.व्ही.नीलघर चौराहा पर 11 मई को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।

उक्त 33 के.व्ही. खरैह फीडर के बंद रहने से 11 मई को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक 33/11 के.व्ही. खरैह, देहरदा गणेश, पचावली एवं ऐजवारा से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 33 के.व्ही. भैसाना फीडर के बंद रहने से 11 मई को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र भैसाना एवं झिरी से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे तथा 11 के.व्ही.अस्पताल फीडर के बंद रहने से 11 मई को प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक नबाव सहाब रोड, अस्पताल चौराहा, एमएम हॉस्पिटल चौराहा, बजरंग कॉलोनी, कोर्ट रोड के आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

इसी प्रकार 11 के.व्ही.खेडापति एवं 11 के.व्ही.नीलघर चौराहा पर 11 मई को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खेडापति कॉलोनी, लुहारपुरा, वीर सावरकर कॉलोनी, गोविंद नगर, तलैया मोहल्ला, नीलघर चौराहा, दीनदयालपुरम, अहीरपुरा, राजपुरा रोड, छोटा लुहारपुरा, गणेश गली, गुलम्बर, तारकेश्वरी कॉलोनी, बड़ा बाजार, मानक चैक, बजरिया मोहल्ला, कटरा मोहल्ला क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।