शिवपुरी। शिवपुरी जिले की सीमा से सटे कुनो नेशनल पार्क में आए विदेशी चीतो को बाडे से मुक्त करने का क्रम निरंतर जारी है। जानकारी मिल रही है कि रविवार की देर शाम साउथ अफ्रीका से लाई गई मादा चिता निर्वा को बडे बाडे से आजाद कर खुले जंगल में छोड दिया गया है। वर्तमान में आवारा चीता ओबान को बार बार भाग जाने के कारण उसे बडे बाडे में कैद कर रखा है।
30 अप्रैल को हुई टास्क फोर्स की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार तीन मादा और दो नर सहित कुल पांच चीतों को खुले जंगल में छोड़ा जाना था। निर्वा सहित अब तक चार चीतों को खुले जंगल में छोड़ा जा चुका है। इससे पहले 19 मई को तीन चीतों को खुले जंगल में छोड़ा गया था।
आजाद करने से पूर्व किया गया परीक्षण
रविवार को मादा चीता निर्वा को बड़े बाड़े से निकालकर खुले जंगल में आजाद किया गया। जंगल में छोड़े जाने से पहले निर्वा का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। ट्रेंकुलाइज करने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया। इससे पहले तीन चीतों को खुले जंगल में छोड़ा गया था। इसमें मादा चीता गामिनी, नर चीते वायु और अग्नि शामिल हैं।
उधर आशा मादा चीता एक सप्ताह से पार्क से बाहर है जो इस समय शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में विचरण कर रही है। कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीतों में अब छह चीते कूनो के खुले जंगल में छोड़े जा चुके हैं। नामीबिया से लाए गए टिब्लिसी व एक अन्य चीते को और जल्द ही जंगल में छोड़ा जाएगा।
चीते को खुले जंगल में छोड़ने के दौरान सीसीएफ उत्तम कुमार शर्मा, डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा समेत कूनो वन मंडल के अधिकारी मौजूद रहे। कूनो वन मंडल के डीएफओ पीके वर्मा ने बताया कि, शावक की स्वास्थ्य में पहले से काफी सुधार हो गया है। डॉक्टरों की द्वारा शावक की इलाज किया जा रहा है।