कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना सीमा ने आने वाले करौंदी-अकाझिरी मार्ग पर मंगलवार की रात करीब साढ़े 8 बजे दो बाइक की आमने-सामने से भिंडत हो गई। इस हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रन्नौद थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार करौंदी-अकाझिरी मार्ग पर मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे तेज रफ्तार दो बाइक आमने-सामने से टकरा गई थी। इस घटना में दिनेश आदिवासी उम्र 27 साल पुत्र हजरत आदिवासी निवासी करौंदी की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार इरशद पुत्र अलाउद्दीन खान निवासी मोहम्मदपुर गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया गया है कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दोनों के परिजनों के बीच आपस में विवाद की स्थिति बन गई थी। इधर, पुलिस ने जैसे-तैसे दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत कराया। रन्नौद थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज हादसे की जांच शुरू कर दी है।