शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के एसपी आफिस से आ रही हैं जहां आज एक पीड़ित परिवार के द्वारा पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए बताया कि चुनावी रंजिश लेकर हमारे साथ मारपीट की गई, साथ ही दोनों पक्ष पर मामला दर्ज किया गया है। पर उनके लोग आज भी खुले घुम रहे है हमारे जीजा जी गंभीर चोट आई उसके बाद भी उनको जेल बंद कर रख गया है। और दुसरे पक्ष के लोग आज भी खुलेआम घूम रहे है
हमारी बहन को लगातार राजीनामा करने की धमकी दी जा रही है। वह कहते है कि अगर दो दिन में राजीनामा नहीं किया तो घर मे आग लगाकर तुम सब को खत्म कर देगें आज पीड़ित के भाई ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपते हुए अपनी सुरक्षा की मांग कर आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।
जानकारी के अनुसार भगवान सिंह उर्फ बंटी यादव उम्र 35 वर्ष निवासी सांप रारा का अपने पड़ोसी बृजमोहन यादव से सरपंच के चुनाव पर से विवाद चल रहा था भगवान सिंह यादव के परिवार ने बृजमोहन को वोट नहीं दिये थे जिस कारण वह सरपंच का चुनाव हार गया था तब से ही बृजमोहन और भगवान सिंह यादव के परिवार में विवाद चल रहा था.इसी चुनावी विवाद को लेकर बुधवार की देर शाम दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए.पुलिस की मौजूदगी में ही दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठियां चलाईं और पथराव किया.इस मारपीट में 1 दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए
पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार
नवल सिंह यादव पुत्र मलखान सिंह यादव निवासी ग्राम सहसराम जिला श्योपुर ने बताया मेरी बहन जो कि भगवान सिंह की पत्नी है ग्राम सांवरारा में निवास कर रही है मेरे जीजा भगवान सिंह पर आरोपीगण द्वारा झूठा प्रकरण कराकर सब जेल पोहरी में बंद करा दिया है। मेरी बहन एवं भांजे अकेले है आरोपीगण रामेश्वर, सोवरन, पंचम, देवेन्द्र धर्मवीर, छोटू, लवकुश, बल्लो, श्रीनिवास द्वारा जान से मारने की धमकी एवं मकान में आग लगाने तथा दो दिन में राजीनामा नहीं करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जल्द से जल्द इन सभी पकड़ा जाए नहीं तो मेरी बहन और उसके बच्चों के साथ कोई भी घटना घट सकती है।