शिवपुरी। ब्राह्मण समाज का दसवां सामूहिक विवाह सम्मेलन 29 मई को गांधी पार्क मैदान शिवपुरी में आयोजित होने जा रहा है। जिला कार्यालय के शुभारंभ के साथ समिति ने विवाह सम्मेलन की तैयारियां प्रारंभ कर दी है। विवाह सम्मेलन समिति के संयोजक राजेंद्र पिपलोदा एवं प्रवक्ता व सह पंजीयन प्रभारी महावीर मुदगल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि विवाह सम्मेलन को सफल बनाने के लिए समिति द्वारा अंचल सहित अन्य जिलों में भी सतत संपर्क किया जा रहा है।
इसी क्रम में गत दिवस सर्वप्रथम बदरवास में राधा मोहन अवस्थी एवं समाजसेवी गोविंद अवस्थी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। जिसमें बदरवास ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अजय शर्मा टैंपू महाराज, पत्रकार विजय शर्मा, मोहन शर्मा, राजीव शर्मा ,अतुल शर्मा, मुकेश शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए । तत्पश्चात गायत्री मंदिर गुना में ब्राह्मण समाज के द्वारा बैठक आयोजित कर विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई ।
इस अवसर पर समिति के संयोजक राजेंद्र पिपलोदा ,प्रवक्ता महावीर मुदगल, सचिव अरविंद शर्मा, कोषाध्यक्ष राजू शर्मा पिपरघार, समाजसेवी राम प्रकाश शर्मा, सर्व ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष नर्मदा शंकर भार्गव, संपूर्ण सनातन ब्राह्मण महासभा के प्रदेश कार्यक्रम संयोजक राधेश्याम शर्मा, सागर संभाग से अशोक चतुर्वेदी, बीके शर्मा , इंदौर से पुष्प कुमार भार्गव, ब्यावरा से अशोक दुबे, गुना से लखन लाल शर्मा, राजनारायण शर्मा, नरेंद्र भार्गव ,राजेश शर्मा, ओपी शर्मा ,लखन शास्त्री आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित सभी विप्र बंधुओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।