SHIVPURI NEWS- बालात्कार करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार: शादी का झांसा खाटू श्याम देकर ले गया, वहीं किया रेप, पढ़िए दूसरा मामला क्या था

NEWS ROOM
शिवपुरी।
जिले में दो थानों को पुलिस ने बालात्कार की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जहां एक आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर खाटू श्याम ले जाकर दुष्कर्म किया था वहीं दूसरे आरोपी ने घर में अकेली सो रही महिला के साथ दुष्कर्म किया था। दोनों मामलों में दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अब गिरफ्तार कर लिया है।

पहला मामला—
पहला मामला नरवर थाना क्षेत्र का है। जहां निजामपुर की रहने वाली एक 20 साल की युवती के पिता ने 7 मई को अपनी बेटी के लापता होने की शिकायत नरवर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पिता ने उसी के कृषि फार्म पर बटाई से खेती का काम करने वाले महेंद्र कुशवाह पर बेटी को भगा कर ले जाने के आरोप लगाए थे। पुलिस ने शिकायत के युवती को बरामद कर उसके बयान लिए तो युवती ने पुलिस को बताया कि मुझे महेंद्र कुशवाह मुझे शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा ले गया था।

वह मुझे खाटू श्याम घुमाने ले गया था। जहां उसने मेरे साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वह मुझे नरवर छोड़ कर भाग गया। मैंने घर जाकर अपने परिजनों को सारा घटनाक्रम सुनाया। युवती ने इसकी शिकायत 10 मई को नरवर थाने में दर्ज कराई थी। नरवर थाना पुलिस ने दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आरोपी महेंद्र कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया है।

दूसरा मामला—
दुष्कर्म का दूसरा आरोपी दिनारा पुलिस ने पकड़ा है। दिनारा थाना क्षेत्र के कैलाश ढाबा के सामने रहने वाली एक महिला ने दिनारा थाने में 4 मई को शिकायत दर्ज कराई थी कि 3 मई की रात में घर पर अकेली थी मेरे पति शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इसी दौरान रात करीब साढ़े ग्यारह बजे मेरे घर में सुनील पाल (28) निवासी ग्राम जनकपुर घुस आया और मेरे साथ जबरदस्ती गलत काम किया। इसी दौरान मेरे पति लौट कर घर वापस आये, जिनकी बाइक की आवाज सुनकर सुनील पाल भाग गया।

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी सुनील के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। दिनारा थाना प्रभारी संतोष भार्गव ने बताया महिला के साथ घर मे घुसकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी सुनील पाल को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है।