शिवपुरी। शिवपुरी आईं. टी. आई. के पास खुदाई के दौरान 18 मार्च 2020 को भगवान आदिनाथ भगवान की मूर्ति मिली थी जो कि शिवपुरी कोतवाली में रखी हुई थी। होटल पीएस रेजीडेंसी में जैन समाज के जन संवाद कार्यक्रम में जैन समाज के माणिक जैन ने जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ की सांगोपांग मूर्ति खुदाई में मिली थी।
जिसे जैन समाज को सौंपने के लिए माणिक जैन ने श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से निवेदन किया और तत्काल श्रीमंत महाराज साहब ने कारवाही करते हुए जिला प्रशासन को निर्देश जारी किए और आज भगवान आदिनाथ की मूर्ति जिला प्रशासन ने जैन समाज को सुपुर्द कर दी।