SHIVPURI NEWS- पुलिस ने थीम रोड पर लगी रेलिंग चोरी करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शहर में कुछ समय से थीम रोड पर लगी रेलिंग के चोरी होने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी शहर के सौंदर्यीकरण के प्रति जागरूक जनमानस भी इस बात से चिंतित था। इस घटनाक्रम को संज्ञान में लेते हुये पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदौरिया ने अधीनस्थ अधिकारियों को चोरो का पता लगाकर उन पर कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये इसी तारतम्य में एएसपी श्री प्रवीण भूरिया एवं सीएसपी अजय भार्गव के मार्गदर्शन में टीआई कोतवाली अमित सिंह भदौरिया ने अपनी टीम को लगाया।

कडी मेहनत और मशक्कत के बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी पुलिस ने रेलिंग चोर छोटू आदिवासी पुत्र पप्पू आदिवासी उम्र 23 साल ,बलवीर आदिवासी पुत्र बादामी आदिवासी उम्र 35 साल , आसाराम आदिवासी नि0 गण सराहना मोहल्ला बडौदी शिवपुरी को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कबाडे का काम करने वाले गयाजीत नि0 बडौदी के यहां से 4 रेलिंग करीबन 25 फुट लम्बी रेलिंग को बरामद कर लिया है पुलिस को और भी चोरी गई रेलिंग के बरामद होने की उम्मीद है पूछताछ जारी है

कोतवाली पुलिस टीम के सउनि0 अमृतलाल ,प्र0आर0 नरेश यादव, आर0 भूपेन्द्र यादव, आर0 शिवांषु यादव, आर0 टिंकू सिंह, आर0 भोले सिंह ,प्र0आर0 चालक सलीम खांन एवं आर0 अजीत राजावत की इस पर्दाफाश में महत्वपूर्ण भूमिका रही