बदरवास। खबर कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाना सीमा से मिल रही है कि बदरवास थाना सीमा में तिलातिली रोड पर एक कार ने बाइक को उड़ा दिया। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि सरदार धाकड उम्र 55 साल निवासी बामौर गांव अपनी बाइक से बदरवास एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए कृष्णा गार्डन में जा रहा था।
सरदार सिंह तिलातिली रोड से जैसी ही फोरलेन पर पहुंचा था गुना की ओर से आ रही एक कार ने उसे उडा दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि सरदार सिंह कई मीटर तक ऊंचा उचका और जमीन पर आ गिरा। इस हादसे में वह गंभीर रूप चोटिल हो गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।