शिवपुरी। आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष एवं सिन्गरोली नगर निगम की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल पहली बार 5 मई शुक्रवार को शिवपुरी आ रही है "आप"के वरिष्ठ नेता राजकुमार गुप्ता"बबलू",डा.भूपेंद्र विकल,रूद्र प्रताप सिंह, प्रदीप शिवहरे "जोनू",मनीष बंसल,सीताराम राठोर, ने संयुक्त प्रेस नोट जारी कर बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रानी अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद ग्वालियर एवं चंबल का दोरा कर रही है
इसी दोरे के अन्तर्गत दतिया से प्रात:7.30 बजे चल कर शिवपुरी जिले मे प्रवेश करेगी ,करैरा विधानसभा के दिनारा, करैरा,सिरसोद चोराहा,अमोला,सुरवाया मे इनका भव्य स्वागत नागरिकों एवं कार्यकर्तायो द्धारा किया जायेगा.शिवपुरी के कार्यकर्ता करबला झाँसी मार्ग मे भव्य स्वागत करेंगे। इसके उपरांत फिजिकल मार्ग पर स्थित ऋषि गार्डन,लाल कोठी में प्रात:11 बजे जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेगी. इसके बाद पत्रकार वार्ता मे पत्रकारों से बातचीत करेगी।
अमर शहीद तात्याटोपे की समाधी पर नमन करेगी ओर विधानसभा पोहरी का दोरा करेगी। पोहरी मे कार्यकर्ता भव्य स्वागत करेंगे। इसके उपरांत श्योपुर जिला के दोरे पर रवाना होगी। संपूर्ण शिवपुरी जिले के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत ओर जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।