SHIVPURI NEWS- सिटी बस चलने से पहले ही विरोध शुरू, कहा हम भूखे मर जाएंगे

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शहर में सिटी बसों के संचालन को लेकर नगर पालिका द्वारा शुरू की जा रही योजना के क्रम में ऑटो चालकों ने इस योजना का विरोध करना शुरू कर दिया है। 

ऑटो चालक चाहते हैं कि शहर में सिटी बसों का संचालन न किया जाए। अगर सिटी बसों का संचालन शुरू होगा तो शहर के एक हजार से ऑटो चालकों का व्यवसाय प्रभावित होगा। इस स्थिति में उन्हें दो जून की रोटी कमाना तक मुश्किल हो जाएगा। इसी क्रम में शुक्रवार को आटो यूनियन पुराने बस स्टैंड से दोपहर 12 बजे रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेगी। कलेक्ट्रेट में राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।