SHIVPURI NEWS- बेटी की बीमारी से डिप्रेशन से दुखी माँ ने किया अग्निस्नान, घर में चल रहा था गृह शांति के लिए पूजा पाठ

NEWS ROOM
शिवपुरी।
2 माह की बेटी जल्द ही स्वस्थ होकर अस्पताल से लौट ओर घर में सुख शांती बनी रहे। इसी मनोकामना से घर में पूजा पाठ का आयोजन रखा गया था,लेकिन बेटी की मां बेटी की बीमारी से आहत थी और डिप्रेशन में आ रही थी,इसी डिप्रेशन के चलते विवाहिता ने घर मे अग्नि स्नान कर लिया।

shivpuri news today में आज विवाहिता के अग्निस्नान करने का यह पहला मामला है कि शहर के फिजिकल थाना काली माता मंदिर के पास रहने वाली एक विवाहिता ने अपनी बीमारी से परेशान होकर केरोसिन डालकर अपने आप को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में विवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची फिजिकल थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार कोटा भगोरा की रहने वाली 23 साल की यशोदा बाथम की शादी दो साल पहले फिजिकल क्षेत्र के काली माता मंदिर के पास रहने वाले मोहन बाथम से हुई थी। शादी के बाद से ही यशोदा को टीवी की बीमारी ने जकड़ लिया था। यशोदा अपनी बीमारी से परेशान थी। इसी बीच उसे दो माह पूर्व बेटी पैदा हुई लेकिन बेटी अस्वस्थ पैदा हुई, उसे भी सांस लेने में तकलीफ थी। बेटी के पैदा होने के दो माह गुजर जाने के बाद भी यशोदा की बेटी अपने घर नहीं आ सकी। बेटी उपचार के लिए आज भी जिला अस्पताल में भर्ती है। बेटी की बीमारी के चलते यशोदा और परेशान रहने लगी थी। संभवत यही वजह रही कि यशोदा ने सुसाइड कर लिया।

ग्रह शांति के लिए हो रही था पूजा-पाठ

यशोदा के घर आज ग्रह शांति के लिए कथा पाठ का आयोजन किया गया था। आज दोपहर यशोदा का पति अपनी बेटी के साथ जिला अस्पताल में था और घर के सभी सदस्य कथा का पाठ करा रहे थे इसी दौरान यशोदा ने घर के एक कमरे का दरवाजा भीतर से बंद कर अपने ऊपर केरोसिन छिड़ककर आग के हवाले कर लिया। जब तक परिजनों को भनक लगी तब-तक यशोदा पूरी तरीके से आग की गिरफ्त में आ चुकी थी। परिजनों ने जैसे-तैसे दरवाजा खोला और आग को बुझाया लेकिन तब तक यशोदा की मौत हो चुकी थी।

फिजिकल थाना प्रभारी अरविंद छारी का कहना है कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है। महिला के मायके वालों के बयानों के आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।