पिछोर। खबर जिले के पिछोर थानांतर्गत ग्राम बमना के पास एक बुलेरो चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए सड़क से गुजर रही एक महिला को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के ( shivpuri news today ) अनुसार ग्राम बमना निवासी बच्चीलाल पुत्र प्रीतम आदिवासी व उसकी पत्नी शीला आदिवासी बाजार से तेल पिराह कर पैदल-पैदल अपने घर जा रहे थे, तभी पिछोर की तरफ से आ रही एक बोलेरो के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनके पास से वाहन निकाला और शीला आदिवासी को पीछे से टक्कर मार दी।
इस हादसे में महिला गाडी में फंस गई और वाहन चालक उसे काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। हादसे में शीला को गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपित वाहन चालक वहां से वाहन सहित भाग गया। पुलिस ने मामला कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।