शिवपुरी। शिवपुरी जिले के करैरा के रहने वाली राज लोधी ने 14 मई को अबेकस की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली में किया गया जिसमें निवासी भीकम नगर चार शहर का नाका हजीरा ग्वालियर राज लोधी ने चैंपियनशिप की ट्रॉफी जीतकर ग्वालियर का सम्मान बढाया।
पिछले वर्ष राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में राज ने चौथा स्थान प्राप्त किया था। राज लोधी कक्षा 3 का छात्र है जो ITBP केन्द्रीय विद्यालय करैरा जिला शिवपुरी में अपने पिता दिनेश सिंह के साथ रहता हैं। जो कि ITBP में सिपाही पद पर तैनात हैं ।