कोलारस। खबर शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के तेंदुआ थाना सीमा में आने वाले गांव में रहने वाले एक किसान की लाश उसके ही खेत पर बेरी के पेड़ से फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में मर्ग कायकर मामला जांच में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक किसान हल्के उम्र 55 साल पुत्र भगवानलाल कुशवाह निवासी कार्या की शनिवार की शाम 4 बजे खेत पर बेरी के पेड़ पर फांसी के फंदे पर शव लटका मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को पीएम के लिए भेजते हुए इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है।