शिवपुरी। शिवपुरी शहर की सिटी कोतवाली सीमा में आने वाली सियाराम बाबा की कुटिया के पास जैन बस ने एक बाइक में टक्कर मार दी,इस कारण बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई। इस घटना में सबसे रोचक बात यह है कि बाइक चलाने वाला युवक अपनी बाइक को लेकर मौके से फरार हो गया,इस कारण महिला की पहचान नही हो सकी है।
जानकारी के अनुसार जैन बस सर्विस क्रमांक आरजे 18 पीए 7575 शिवपुरी से गुना की और जा रही थी,शहर के पुरानी बाईपास पर सियाराम बाबा की कुटिया के पास एक युवक बाइक से महिला को लेकर जा रहा था और वहां से निकल रही बस से टकरा गया। महिला बाइक से उछलकर बस के पहिए के नीचे आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तत्काल बाद बाइक सवार अपनी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया इस कारण मृतक महिला की पहचान नही हो सकी है।
शहर के नवाब साहब रोड का अंतिम छोर जो बाईपास रोड पर जाकर मिलता है वह तिराहे का रूप ले लेता है। वहां स्थित एक दुकान पर लगे कैमरे में यह घटना कैद भी हुई है। उसमें स्पष्ट देखा जा रहा है कि बाइक बस से टक्कर होने के बाद बाइक चालक अपनी बाइक को लेकर फरार हो गया। फिलहाल महिला की लाश को पीएम हाउस में रखवा दिया गया है।