SHIVPURI NEWS- धैर्यवर्धन जी, अगर रगो में शिक्षक का रक्त है तो कृपया ब्लैकमेलर का नाम बताएं

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी की सोशल मीडिया पर आज एक वीडियो वायरल हो रही है,जिसमें एक शिक्षक और शिक्षिका डांस कर रहे है। डांस शासकीय स्कूल में किया जा रहा है। CCLE ट्रेनिंग के बाद मास्टरो की मस्ती की पाठशाला चल रही है। शुद्ध रूप से शिक्षकों के आचरण की श्रेणी में यह नही आता है। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश कर दिए है,इस पूरे मामले में सोशल पर भाजपा के नेता धैर्यवर्धन शर्मा लगातार शिक्षकों के बचाव में पोस्ट कर रहे है।

भाजपा नेता धैर्यवर्धन शर्मा ने वायरल वीडियो के मामले में अपनी फेसबुक से 11 पोस्ट की है। इसमें सबसे अधिक चर्चित पोस्ट है कि में डंके की चोट पर शिक्षको के साथ हूं,में एक शिक्षक पुत्र हूं,एक शिक्षक का बड़ा भाई हूं,और सैकड़ों शिक्षक मेरे मित्र है ना धमकाओ ना ब्लैकमेल करो।

धैर्यवर्धन शर्मा को शिक्षकों का यह फ्लाइंग किस वाला डांस उचित लगता है और वह उनके साथ उनका मत है लेकिन ना धमकाओ और ना ब्लैकमेल करो यह शब्द किसी के गले नही उतर रहे है अब शिक्षकों को कौन धमका रहा है और कौन ब्लैकमेल कर रहा है इसमें ब्लैकमेल करने वाला क्या सब्जेक्ट है वीडियो सैकड़ों लोगों ने वायरल कर दिया है। अब इन शिक्षकों को कौन ब्लैकमेल कर रहा है नाम भी बता दे तो अच्छी बात होती।

यह डांस कैसे उचित हो सकता है

अब इस ठुमके लगाने वाले डांस की बात करते है। यह डांस किया गया है एक सरकारी स्कूल में। यह सरकारी संपत्ति है। सरकारी संपत्ति में आप किसी भी प्रकार से मस्ती की पाठशाला नही चला सकते है। आप शिक्षक है और शिक्षक की अपनी एक मर्यादा होती है, यह नृत्य किसी भी प्रकार से मर्यादित नही था। एक शिक्षक एक शिक्षिका को भरी क्लास में फ्लाइंग किस कर रहा है,यह शोभनीय नही हो सकता है।

आपको पार्टी करनी है डांस करना है आप प्राइवेट जगह करो, अनुचित नही है। जिस समय यह डांस किया जा रहा था उस समय सभी शिक्षक अपनी ड्यूटी पर थे और ड्यूटी पर डांस करना उचित है या अनुचित यह तो भाजपा नेता धैर्यवर्धन शर्मा भली भांति जानते हांगें। 

यदि पिताजी होते तो धैर्यवर्धन का गाल लाल कर देते

वैसे शिवपुरी में ज्यादा गर्मी नहीं है लेकिन लगता है श्री धैर्यवर्धन पर मौसम का गहरा प्रभाव पड़ा है। ऐसा लग रहा है जैसे धैर्यवर्धन शर्मा, सिक्योरिटी गार्ड बनकर खड़े हो गए हैं और केवल एक आपत्तिजनक डांस की निंदा करने वाले हर व्यक्ति पर हमला कर रहे हैं। (यह नोट करना जरूरी है कि, इस दौरान कई शिक्षकों ने डांस किया। समाज को किसी पर आपत्ति नहीं है। केवल नशीले डांस और फ्लाइंग किस पर आपत्ति की गई है।) उन्होंने खुद को शिक्षक का पुत्र बताया है। सारा शिवपुरी जानता है कि उनके स्वर्गीय पिता कितनी मर्यादा में रहते थे, और यदि वह आज जीवित होते तो इस तरह की प्रतिक्रिया पर धैर्यवर्धन का गाल लाल कर देते।