SHIVPURI NEWS- शहर अध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा भड़के- कहा कि छाप दो विपक्ष कमजोर है, मैने पौने तीन साल जहर पिया है

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिवपुरी जिला कांग्रेस कमेटी ने आज शिवपुरी ग्रामीण और शहर की कार्यकारी घोषित की थी इस कार्यकारी की घोषणा के समय शिवपुरी की मीडिया को आमंत्रित किया था।इस पत्रकार वार्ता मे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, कांग्रेस शहर अध्यक्ष श्रीप्रकाश सहित कांग्रेस नेता थे। श्रीप्रकाश शर्मा ने कांग्रेस की विचारधारा पर बात करते हुए जिलें में संपन्न हुए कार्यक्रमों के विषय में बातचीत करते समय मीडिया के तीखे सवालों को लेकर शहर अध्यक्ष भडक गए और कहा कि आप छाप दो की विपक्ष कमजोर है।

शहर के गांधी आश्रम में इस प्रेस वार्ता में श्रीप्रकाश शर्मा ने मीडिया से कहा कि आप छाप दो कि विपक्ष कमजोर है। पत्रकारों ने पूछा था कि आप जो बात कर रहे है कि वह नेशनल इश्यू है,आने वाले समय में चुनाव है आज विपक्ष की भूमिका में है आपको यहां चुनाव लड़ना है। और लोकल मुद्दो पर विपक्ष की भूमिका शून्य रहती है,कांग्रेस जनता की आवाज नहीं बन रही है,केवल नेशनल कांग्रेस से आए तयशुदा कार्यक्रम पर धरना प्रदर्शन या ज्ञापन देती है,लेकिन लोकल के मुद्दे पर कोई ध्यान नहीं हैं

इस पर पत्रकारों को बडे अलग अंदाज से जवाब दिया कि आप लोग केवल कांग्रेस की कमी ही तलाशने आत है। हम जनता में अपने मुद्दों को लेकर जाते है आप छाप सकते है कि विपक्ष कमजोर है।

सिंधिया जी जब चले गए तो सबको साथ ले गए, पौने तीन साल जहर पिया है

जिला अध्यक्ष से डिमोशन पर शहर अध्यक्ष के पद पर आए श्रीप्रकाश शर्मा प्रेस वार्ता मे अपना गुणगान ही करते नजर आए। श्रीप्रकाश शर्मा ने कहा कि जब सिंधिया जी भाजपा में चले गए थे तो सबको अपने साथ ले गए थे। उसके बाद मप्र कांग्रेस कमेटी के आग्रह पर में जिला अध्यक्ष बना,कुछ लोगो को में पंसद नही आ रहा था,इसलिए में बार मप्र कांग्रेस कमेटी को 20 अगस्त 2022 को इस्तीफा दिया था,लेकिन कांग्रेस ने मुझे बताया था। मैंने पोने तीन साल विष पीया है।

मीडिया हममें लठ्ठ पडवाना चाहती है और एफआईआर दर्ज करना चाहती है

लोकल मुद्दों पर बातचीत करते हुए विपक्ष की भूमिका की शून्य की बात मीडिया ने कही तो शहर अध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा ने कहा कि मीडिया हममे लठ्ठ पडवाना चाहती है,और एफआईआर दर्ज करना चाहती है। शिवपुरी में कई मंत्री और एसपी और कलेक्टर के बीच काम करना पडता है।

शिवपुरी की रणनीति को छुपाया,
शिवपुरी के विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति है इस विषय पर कहा गया कि अभी नहीं बता सकते।