बदरवास। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना सीमा से मिल रही है कि थाना सीमा के कुसुअन में निवास करने वाले युवती परिजनों को फांसी के फंदे पर झूलती मिली। बताया जा रहा है कि युवती ने कुछ माह पूर्व स्टेनो का एक्जाम दिया था,लेकिन वह उसमें पास नही हुई थी,इस कारण ही उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम कुसुअन निवासी दीक्षा उम्र 20 साल पुत्र मुकेश यादव ने कुछ दिन पूर्व किसी शासकीय विभाग में स्टेनो की परीक्षा दी थी। दीक्षा यादव का रिजल्ट 6 दिन पूर्व ही आया था। वह स्टेनो के एग्जाम को क्रैक नही कर सकी थी।
परीक्षा में पास होने ना होने के कारण दीक्षा काफी डिप्रेशन में रहने लगी थी। बुधवार की रात उसने अपने ही कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। गुरुवार की सुबह युवती का शव परिजनों को फंदे पर झूलता मिला तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम हाउस पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है।