शिवपुरी। बीते दिनों देश के सरकार में कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का 2 दिवसीय शिवपुरी दौरा था। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में सिंधिया ने आधा दर्जन समाज को संबोधित किया था,लेकिन कोलारस विधानसभा के खतौरा पंचायत में यादव समाज के कार्यक्रम में शिवपुरी—गुना के सांसद डॉ केपी यादव को निमंत्रण नही मिला और नही ही सांसद अपने लोकसभा क्षेत्र मे होने वाले कार्यक्रम मे आए।
इस कारण इस कार्यक्रम पर लगातार सवाल उठ रहे है। यादव बंधु की सांसद को आमंत्रित करने को लेकर कटाक्ष कर रहे है। गुना शिवपुरी के सांसद डॉ केपी यादव ने एक न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में दिए गए इंटरव्यू में कहा कि मुझे इस कार्यक्रम में आमंत्रित नही किया गया था इसलिए में नही गया।
यादव समाज के लोगों ने इस प्रोग्राम का सोशल पर विरोध किया क्योंकि भाजपा पार्टी प्रोटोकॉल के तहत समाज के नाते तो बुलाना चाहिए था। जब इस संबंध में सांसद केपी यादव से मीडिया ने बात करने की तो उन्होंने ने भी अपनी प्रतिक्रिया रखते हुए बताया की ये यादव समाज का प्रोग्राम केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी का और उनके लोगों का व्यक्तित्व प्रोग्राम था।
इन्होंने भी इस क्षेत्र में शासन किया तो जाहिर सी बात तो उनके चाहने वाले की कोई कमी नहीं है। पर मुझे इस पूरे प्रोग्राम के बारे में कोई जानकारी नहीं है। भाजपा का कार्यकर्ता हूं और भारतीय जनता पार्टी जो भी जिम्मेदारी मुझे देती है। में उसके अपनी पुरी ईमानदारी से निभाता हूं। समाज संवाद जोड़ने के लिए किया जाता है। न कि तोड़ने के लिए।
आज हमारी सरकार केंद्र में प्रदेश में उसी पार्टी का सांसद भी है। जहां मंच पर केन्द्रीय मंत्री बैठे है। और भी पदाधिकारी भी बैठे है उस मंच से आप बोल रहे है। की हमसे गलती हुई है। चुनाव लड़ने की बात कही जा रही है। जहां लोगों ने वोट ही मोदी जी के नाम पर दिया है। इसके मतलब आप मोदी जी के ही खिलाफ बोल रहे हो जिस थाली में खा रहे है उसी में छेद कर रहे है।
जिस पार्टी में आपके मान सम्मान दिया जा रहा है। क्या आप नहीं चाहते थे की भारतीय जनता पार्टी का सांसद जीते आप पार्टी के खिलाफ बोल रहे हो आप मोदी के खिलाफ बोल रहे हो उसी के खिलाफ बोल रहे हो यह इनके शोभा नहीं देता है। अंत में एक सवाल पूछा गया कि जिस दिन पर सांसद का चुनाव जीते थे उस दिन कैसा महसूस किया था तो सांसद महोदय ने कहा उस इस क्षेत्र में लोकतंत्र की जीत थी प्रजातंत्र विजयी हुआ था भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रवाद की जीत थी।