शिवपुरी। गत दिवस महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने पिछोर में भ्रमण किया और लाड़ली बहना योजना के कार्य प्रगति की समीक्षा की। दो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बैठक से अनुपस्थित रहीं। दोनों के विरुद्ध कार्यवाही भी की गई है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि पर्यवेक्षक के निर्देशों की अवहेलना करना, विभागीय कार्य समय पर न किया जाना, सम्पर्क एप्लीकेशन में समग्र आई.डी एवं अन्य जानकारी की एंट्री न किया जाना, नियमित ऑगनवाडी केन्द्र संचालन न किया जाना, मासिक बैठक में लगातार अनुपस्थित पाया जाने सहित अन्य पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही से दो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्वाति जैन और राधा यादव की सेवाएं समाप्त की गई है।