SHIVPURI NEWS- पुलिया के पास झाड़ियों पास मिले युवक की इलाज के दौरान मौत: पुलिस ने कहा मामला संदिग्ध है

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर खनियाधाना के मायापुर थाने अंतर्गत आने वाले शंकरपुर भडौरा से मिल रही है। जहां भडौरा पुलिया के पास एक युवक पुलिस को बेसुध पड़ा मिला जिसको पुलिस लेकर पिछोर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया युवक के हालात के देखते हुए उसे शिवपुरी जिला चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे मृत घोषित कर दिया युवक की मौत का कारण संदिग्ध है।

जानकारी के अनुसार अरविंद्र लोधी पुत्र थान सिंह लोधी उम्र 23 वर्ष निवासी रूपईपुरा मायापुर थाना के आरक्षक योगेन्द्र सिंह ने बताया की युवक बेहोशी की हालत में मुंह से खून आ रहा था जो की शंकरपुर भडौरा पुलिया को पास झाड़ियों में पड़ा मिला था। जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए पिछोर स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया हालत नाजुक हालत को देखते हुए शिवपुरी जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया डॉक्टरों ने इसे यहा पर मृत घोषित कर दिया है। युवक की मौत का कारण संदिग्ध है।