शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम रामपुर से हैं जहां चाचा भतीजे में आपस में विवाद हो गया चाचा भतीजे की बाइक छीनकर अपने पास रख ली वापस नहीं मिलने पर भतीजे ने घर के पास बने सरकारी स्कूल की बाथरूम में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अनेक सिंह पारदी पुत्र धनक सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी टोकनी रन्नौद ने सरकारी स्कूल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा कि अनेक सिंह पारदी अपने बच्चों के साथ अपने चाचा बसलाल पारदी के यहां कुछ दिन पहले रहने आया था। दोनों ने साथ बैठकर शराब पी दोनों में आपस में झगड़ा हो गया था। गुस्से में आकर अनेक पारदी ने अपने चाचा बसलाल में थप्पड़ मार दिया था।
दोनों के बीच झगड़े के बाद चाचा ने अनेक सिंह पारदी की बाइक रख ली थी उसके बाद वह लगातार अपनी बाइक लेने के लिए चाचा बसालाल के पास जा रहा था। बसालाल ने बाइक देने से साफ इंकार कर दिया इसी बात से दुखी होकर अनेक रात को करीब 12 बजे अपने बच्चों को सोता हुआ छोड़कर चला गया सुबह स्कूल की बाथरूम में उसकी बॉडी फांसी के फंदे पर लटकी मिली । कोलारस थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।