SHIVPURI NEWS- पसरा देवी माता मंदिर में कलश चुराने वाला चोर गिरफ्तार, सामान भी बरामद

NEWS ROOM
शिवपुरी।
खबर शिवपुरी जिले के नरवर किले के ऊपर स्थित पसरा देवी माता मंदिर से नौ व दस मई की रात चोरी करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के पास से चोरी हुआ सामान भी बरामद हुआ है।

जानकारी के अनुसार पसरा देवी माता मंदिर के पुजारी नागेंद्र भार्गव ने बताया है कि 10 मई की सुबह जब वह छह बजे मंदिर में पूजा करने गया तो मंदिर का कलश नहीं था। कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। कलश में 16 तसलानुमा कटोरे एक कीपनुमा कटोरा, एक त्रिशूल व दो पीतल की रोड थीं। इनकी कीमत करी 35 हजार रुपये थी। विवेचना के दौरान पुलिस के सामने एक संदेही का नाम आया।

चोर ने स्वीकार किया कि मैंने ही चोरी की हैं

बताया जा रहा है कि नरवर स्थित पसरा देवी माता में हुई चोरी को चोर बिट्ट उर्फ देवेंद्र सैन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने चोरी करने की बात स्वीकार की। उसके बाद पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में किया पेश, जहां से उसे जेल भेजा