शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के जिला अस्पताल से आ रही हैं जहां आज एक युवक ने नशे की हालत में अपने कुए पर कीटनाशक दवा को शराब समझ कर पी गया जिससे युवक की हालत गंभीर हो गई, परिजनों ने पिछोर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां युवक उपचार जारी हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम रजऊ थाना खनियाधाना के रहने वाले कृष्णपाल लोधी पुत्र शिवराज लोधी उम्र 36 वर्ष ने शराब के नशे में अपने ही खेत पर शराब पी, जिसके बाद युवक और नशे के लिए कुएं पर रखी कीटनाशक की दवा का सेवन कर लिया। जिससे युवक की तबीयत बिगड़ने लगी, तथा गंभीर हालत को देखते हुए परिजनों ने युवक को पिछोर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया दिया। जिसके बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने युवक को शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया।