शिवपुरी। शिवपुरी के गांधी पार्क में 29 मई को ब्राह्मण समाज का सम्मेलन आयोजित हुआ। इस सम्मेलन में कई बेटियों के हाथ पीले हुए,इस सम्मेलन के सबसे भावुक पल वह थी जब दो बेटियों के एक साथ हाथ पीले होने पर पिता बोले कि दामाद नही दो भुजाएँ मिली है।
हमारी दोनों बेटियां सयानी हो गई थीं। छोटी की शादी के लिए डॉक्टर लड़का मिल गया है। वह डॉक्टर पिता के साथ प्रैक्टिस करता है। बड़ी की शादी के लिए भी रिश्ता जो आया वह भी तय हो गया। दोनों की अलग-अलग शादी करता तो बहुत खर्च होता लेकिन ईश्वर की ऐसी कृपा रही और समाज के लोगों की ऐसी समझाइश रही कि दोनों बेटियों के हाथ पीले करने के लिए ब्राह्मण समाज के विवाह सम्मेलन के लिए पंजीयन कराया।
वर पक्ष की सहमति भी मिल गई और अब एक साथ दोनों बेटियों को जीवन साथी मिल गए और मुझे भी अपनी दोनों भुजाओं की तरह दो दामाद मिले जो अब मेरे बेटे की तरह रहेंगें। हमारे जीवन में तो यह सम्मेलन खुशियों की सौगात लेकर आया है जिसने एक साथ मुझे और परिवार को दो-दो खुशियां साथ दे दीं।
यह बात प्रीति और जूली निवासी पिपरसमा के पिता ने मीडिया से बातचीत के दौरान कही। दरअसल शहर के गांधी पार्क मैदान में ब्राह्मण समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन सोमवार रात किया गया। जिसमें आयोजन समिति के सदस्यों ने वर पक्ष से 31 हजार और वधु पक्ष से 30 हजार रुपए पंजीयन के लिए।
जिसमें वर-वधु दोनों पक्षों के लिए सारी व्यवस्थाएं विवाह सम्मेलन के आयोजक सदस्यों की और से दी गई। जिसमें दोनों पक्षों के मेहमान के साथ उनके नाते रिश्तेदारों को उत्कृष्ट भोजन की व्यवस्था, टेंट, लाइट, कुर्सी, मंच और ढेर सारे उपहार जो घर गृहस्थी संचालन के लिए अनिवार्य माने जाते हैं वह दोनों पक्षों को दिए गए।
आयोजन समिति के राजेंद्र पिपलौदा, महावीर मुद्गल, राजेंद्र दुबे खजूरी ने बताया कि अतिथियों के रूप में कौशल विकास निगम के अध्यक्ष पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष सरोज व्यास, सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास सहित कई अतिथि मौजूद रहे।
ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष ,सांसद प्रतिनिधि एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के संरक्षक रामजी व्यास ने सभी अतिथियों एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के सभी सदस्यों का पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया और हार्दिक आभार व्यक्त किया। ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि एवं विवाह समिति के संरक्षक रामजी व्यास ने अपने उद्बोधन में कहा की पूरे प्रदेश में शिवपुरी ब्राह्मण समाज का नाम अपने अपने कार्यों से विशिष्ट रूप में लिया जाता है।
विवाह सम्मेलन ,परिचय सम्मेलन ,प्रतिभा सम्मान भगवान परशुराम जयंती समारोह सहित बच्चों की पढ़ाई मे सहयोग ओर योगदान देना और अन्य सामाजिक कार्यो मे महत्वपूर्ण योगदान देना प्रमुख है। यही कारण है कि संपूर्ण प्रदेश मे शिवपुरी के ब्राह्मण समाज का नाम रोशन है इसके लिए संपूर्ण शिवपुरी जिले के ब्राह्मण समाज की एकता संपूर्ण प्रदेश में चर्चा का विषय बनी है या उपस्थित सभी ब्राह्मण समाज के माता और बहनों आपने इससे समग्र सम्मेलन में महत्वपूर्ण योगदान दिया मैं हृदय से आप सबका आभारी हूं।