शिवपुरी। अति. पुलिस महानिरीक्षक एवं अधीक्षक शिवपुरी द्वारा जिले के समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों के साथ ली क्राइम मीटिंग, अपराधों की समीक्षा की गई जिसमें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस कंट्रोल रुम शिवपुरी मे अति. पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर झोन ग्वालियर श्रीमती कृष्णावेनी देसावतु एवं पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह द्वारा जिले के समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों के साथ क्राइम अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाने हेतु अधिक से अधिक प्रयास करने हेतु निर्देशित किया।
जिसमें थानों में फरियादी के साथ आदर्श व्यवहार किया जाये एवं पीड़ित को तत्काल पुलिस सहायता पहुंचाई जाए। थाने में आने बाले प्रत्येक व्यक्ती की सुनवाई की जाए, महिला संबंधी अपराधों में तुरंत कार्यवाही करते हुए जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए जिले के सभी थानों में प्रतिदिन दिन शहर/कस्वों में शाम के समय पैदल मार्च किया जाए। शराब की बिक्री केवल अधिकृत दुकानों पर ही हो खुले एवं अवैध शराब की विक्री पर पूर्णत: प्रतिवंध लगाया जाए।
आगामी चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए अपराधों की रोकथाम हेतु ज्यादा से ज्यादा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाए। आबकारी दुकानों पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाने हेतु संबंधितों को निर्देशित करेंगे । सीएम हेल्पलाइनों के निराकरण हेतु संबंधित एसडीओपी एवं थाना प्रभारी शिविर का आयोजन कर निराकरण करेंगे।
नाबालिक बालक बालिकाओं की ज्यादा से ज्यादा दस्तयाब की कार्यवाही करें।लंबित मांगों का निकाल शत प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित करेंगे । भ्रष्टाचार किसी भी प्रकार का स्वीकार नहीं किया जाएगा, कोई अधिकारी/कर्मचारी किसी प्रकार के भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है तो कठोर कार्यवाही की जाएगी।