SHIVPURI NEWS- पुरानी रंजिश को लेकर वृद्ध पर कुल्हाड़ी और लट्ठों से हमला,उंगली कटी हाथ पैर तोडे

Bhopal Samachar
खनियाधाना। खबर शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के खनियाधाना थाना क्षेत्र के एक गांव से मिल रही है कि गांव में रहने वाले एक वृद्ध पर तीन लोगो ने मिलकर कुल्हाड़ी और लट्ठों से हमला कर दिया। इस घटना में वृद्ध के दाहिने हाथ की तर्जनी उंगली कट गई हाथ और पैर की हड्डी टूट गई। घायल को खनियाधाना के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार खिरकिट गांव में निवास करने वाले गोकुल लोधी उम्र 64 साल पुत्र रामप्रसाद लोधी आज दोपहर अपने खेत के पास बने तालाब में भैंस चरा रहा था तभी गांव में ही रहने वाले सूरज लोधी,अजब लोधी और जितेन्द्र लोधी आ गए और पुराने वाले किसी मामले को लेकर गाली गलौज करने लगे।

गोकुल ने जब इन दिनो से गाली देने से मना कर दिया तो इन तीनों ने मिलकर गोकुल पर लठ्ठो से हमला कर दिया,वही कुल्हाड़ी से उसके हाथ पर हमला किया जिससे उसकी उंगली कट गई और हाथ की हड्डी टूट गई। वही लठ्ठो की मार से गोकुल का पैर फैक्चर हो गया। घटना के बाद गोकुल के परिजन उसे खनियाधाना अस्पताल लेकर आए जहां उसका इलाज जारी है।