SHIVPURI NEWS- जिला अस्पताल से विवाहिता फरार: मां का इलाज कराने आई थी, भाई ने गांव के युवक पर किया शक

NEWS ROOM
शिवपुरी।
खबर शिवपुरी शहर के जिला चिकित्सालय से आ रही है जहां अपनी बीमार मां का इलाज कराने आई महिला अस्पताल से लापता हो गई। महिला के भाई ने अस्पताल चौकी में बहन की गुमशुदगी दर्ज कराई है। भाई ने बहन के ससुराल झिरी गांव के एक युवक पर बहन को भगा ले जाने का शक जताया है। कोतवाली पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार लापता महिला के भाई ने आज अस्पताल चौकी में बहन की गुमशुदगी दर्ज कराते हुए बताया कि मेरी 30 साल की बहन कुछ दिन पहले अपने ससुराल झिरी से अपने पति और 2 बच्चों के साथ मायके पुरानी शिवपुरी आई हुई थी। मेरी मां की तबीयत खराब थी। 9 मई को बहन मां को जिला अस्पताल लाई थी।

इसी दौरान वह मां को जांच के लिए डॉक्टर के पास बैठाकर बाहर से कुछ खाने-पीने की सामग्री लाने गई इसके बाद वह लापता हो गई। मां ने अस्पताल से लौटकर पूरी घटना बताई थी। इसके बाद ससुराल सहित सभी रिश्तेदारी में पता किया लेकिन बहन का पता नहीं लगा।

भाई ने बहन के ससुराल झिरी गांव के रहने वाले संतोष जाटव पर बहन को भगाकर ले जाने की शंका जाहिर की है। उसका कहना है कि 9 मई से संतोष जाटव भी गांव से लापता है।