SHIVPURI NEWS- रेल की पटरी पर दो हिस्सों मिला मैकेनिक नन्हे दांगी, जांच शुरू

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी सिटी कोतवाली सीमा में रेलवे ट्रैक पर एक युवक की लाश कटी हुई अवस्था में मिली है,सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लाश को पीएम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी हैं। युवक की पहचान आधार कार्ड के हुई है।

जानकारी के अनुसार संगेश्वर गांव में निवास करने वाला नन्है दांगी पोहरी बाईपास एक बाइक की दुकान पर मैकेनिक का काम करता था और शिवपुरी में किराए के मकान में रहता था। आज नन्है की लाश रेलवे ट्रैक पर कटी हुई अवस्था में मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पीएम कराते हुए परिजनों को इस मामले की सूचना दी।