शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया के क्षेत्राधिकार पर कोलारस विधायक श्री वीरेंद्र रघुवंशी के द्वारा अतिक्रमण किए जाने का मामला सामने आया है। मामला शिवपुरी शहर की कोर्ट रोड एवं सब्जी मंडी के बाहर फुटकर सब्जी और फल विक्रेताओं के ठेले को हटाकर मल्टी लेवल पार्किंग बनाए जाने का है। कोलारस विधायक श्री वीरेंद्र रघुवंशी ने शिवपुरी कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा है कि जब तक ठेले वालों का संतोषजनक विस्थापन नहीं हो जाता तब तक इस प्रोजेक्ट को रोक दिया जाए।
मामला जनहित से जुड़ा हुआ है लेकिन भारतीय जनता पार्टी संगठन और सरकारी प्रोटोकॉल के हिसाब से यह कोलारस विधायक क्षेत्राधिकार नहीं है। इस मामले में कोलारस विधायक को उनके घर आए पीड़ितों को लेकर या तो शिवपुरी विधायक से मिलना चाहिए था या फिर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष के पास जाना चाहिए था। विधायक और जिला अध्यक्ष के पास नहीं जा सकते थे तो सांसद के पास जाना चाहिए था। किसी अन्य विधानसभा की समस्या के लिए सीधे कलेक्टर को पत्र लिखना, संबंधित विधायक के क्षेत्राधिकार पर अतिक्रमण कहा जाता है। इस विषय में शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया की प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हो सकी क्योंकि वह विदेश यात्रा पर हैं।