शिवपुरी ब्यूरो। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा पुरानी शिवपुरी मण्डल की नगर कार्यकारणी बैठक भाजपा कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम मौजूद रहे। जिला मीडिया प्रभारी विकास दंडौतिया ने बताया कि बैठक में आने वाले विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए तथा अभी तक कार्यकारिणी द्धारा क्या कार्य किए गए सहित भाजपा के आने वाले कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गई।
बैठक में राजू बाथम ने आगामी कार्ययोजना हेतू संरचना एवं कार्यान्वयन हेतू पूर्ण कार्ययोजना, प्रदेश स्तर से बूथ स्तर तक समान समझ, सकारात्मक उर्जा के साथ नए प्रयोग करने के साथ भाजपा, केंद्र एवं राज्य सरकारों की उपलब्धियों का व्यापक प्रचार—प्रसार करने पर चर्चा की गई। इस दौरान पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय कुशवाह, जिला उपाध्यक्ष सोनू राठौर, जिला कार्यालय मंत्री मुकुल राठौर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष आकाश राठौर, महामंत्री विशाल यादव, अविनाश ओझा, मण्डल उपाध्यक्ष हिरदेश धाकड़, रामवीर लोधी, महेंद्र धाकड़, कृष्णा रजक, नगर मंत्री नरेश कुशवाहा, अंश यादव, राम सिंह कुशवाह, मनोज झा, कोषाध्यक्ष टेनी कुशवाह, सह कोषाध्यक्ष जीतू नामदेव, आईटी सेल प्रभारी गोलू राठौर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।