करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग में आने वाले सीहोर चौकी से मिल रही है कि चौकी क्षेत्र के धमधौली गांव में रहने वाली एक 16 वर्षीय नाबालिग आधी रात अपने घर से गायब हो गई थी। पुलिस ने गायब हुई नाबालिग को आरोपी की बुआ के यहां से बरामद कर लिया है।
सीहोर चौकी क्षेत्र मे आने वाले धमधौली मे रहने वाली 16 साल की नाबालिग के पिता ने आकर रिपोर्ट की 23 मई की रात करीब 11 बजे उसकी 16 साल की बेटी खाना खाकर सो गई थी उसके बाद हम भी सोने चले गए। रात के 3 बजे उसकी नींद खुली तो उसने देखा की उसकी बेटी कमरे में नही मिली है।
जब बेटी गायब मिली तो तब उसने अपनी पत्नी और लडका अनिल व परिवार के लोगों को जगाकर बताया और गांव मे आस पास व रिश्तेदारी मे फोन से लड़की की जानकारी ली अपने स्तर पर उसे तलाशने का प्रयास किया तो उसका पता नही चला।
पिता ने शक के आधार पर बताया कि मेरी बेटी को गोलू पुत्र रामबाबू कोली निवासी धमधौली बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है। पिता की फरियाद पर नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज कर लिया और नाबालिग की खोजबीन शुरू कर दी।
सीहोर थाना प्रभारी को जानकारी मिली की आरोपी ने नाबालिग को करैरा थाना की सीमा ने आने वाले सिरसौना गांव में रखे हुए है। पुलिस ने इस सूचना पर आज छापामार कार्रवाई करते हुए नाबालिग को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सीहोर मुकेश दुबौलिया,कार्यवाहक एएसआई नारायण बंजारा,प्रधान आरक्षक शमशेर सिंह,आरक्षक देवेंद्र परिहार, अरुण कुशवाह,ब्रजबिहारी जाट,सतेंद्र रावत,पवन पुरी, आरक्षक चालक जसवंत परिहार,महिला आरक्षक अमृता शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सीहोर चौकी क्षेत्र मे आने वाले धमधौली मे रहने वाली 16 साल की नाबालिग के पिता ने आकर रिपोर्ट की 23 मई की रात करीब 11 बजे उसकी 16 साल की बेटी खाना खाकर सो गई थी उसके बाद हम भी सोने चले गए। रात के 3 बजे उसकी नींद खुली तो उसने देखा की उसकी बेटी कमरे में नही मिली है।
जब बेटी गायब मिली तो तब उसने अपनी पत्नी और लडका अनिल व परिवार के लोगों को जगाकर बताया और गांव मे आस पास व रिश्तेदारी मे फोन से लड़की की जानकारी ली अपने स्तर पर उसे तलाशने का प्रयास किया तो उसका पता नही चला।
पिता ने शक के आधार पर बताया कि मेरी बेटी को गोलू पुत्र रामबाबू कोली निवासी धमधौली बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है। पिता की फरियाद पर नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज कर लिया और नाबालिग की खोजबीन शुरू कर दी।
सीहोर थाना प्रभारी को जानकारी मिली की आरोपी ने नाबालिग को करैरा थाना की सीमा ने आने वाले सिरसौना गांव में रखे हुए है। पुलिस ने इस सूचना पर आज छापामार कार्रवाई करते हुए नाबालिग को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सीहोर मुकेश दुबौलिया,कार्यवाहक एएसआई नारायण बंजारा,प्रधान आरक्षक शमशेर सिंह,आरक्षक देवेंद्र परिहार, अरुण कुशवाह,ब्रजबिहारी जाट,सतेंद्र रावत,पवन पुरी, आरक्षक चालक जसवंत परिहार,महिला आरक्षक अमृता शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।