SHIVPURI NEWS- डांस को डीईओ ने गलत माना-और शिक्षको कर दिया सस्पेंड,शिक्षको के नेताओं ने बताई सिंधिया को समस्या

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिक्षकों को जिस तरीके से निलंबित किया गया यह प्रक्रिया पूरी तरह से गलत है। सीसीएल गतिविधि के दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं को अंतिम प्रक्रिया में डांस का प्रदर्शन करना गतिविधि में शामिल था।

ऐसे में विभाग के ही मुखिया ने इस प्रक्रिया को गलत माना और शिक्षकों को निलंबित कर दिया 4 दिन हो गए लेकिन अब तक कोई सुध न तो जिला प्रशासन ने ली न अधिकारियों ने ऐसे में इस समस्या का पूरा ज्ञापन आपको देने आए हैं यह मांग पत्र अपनी समस्याएं बताते हुए शिक्षा विभाग के विभिन्न संगठनों से जुड़े शिक्षकों और पदाधिकारियों ने मुंबई कोठी पहुंच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को सौंपा और कार्रवाई की मांग की।

दरअसल अब से 4 दिन पहले करैरा में प्रशिक्षण के समय नृत्य वीडियो वायरल को लेकर एक संकुल प्राचार्य को दिला में तो दूसरे संकुल प्राचार्य को भी इसी कार्रवाई से गुजरना पड़ा था। आयुक्त शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई को शिक्षक मानदेय तैयार नहीं है और वह विरोध प्रदर्शन कर इस संबंध में ज्ञापन दे चुके हैं बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिससे शिक्षक संगठनों पदाधिकारी परेशान हैं।

इसीलिए शिक्षक संगठनों ने अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई मंत्रियों को ज्ञापन सौंपा। जिनमें प्रमुख रूप से सुरेश राठखेड़ा, जसवंत जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम आदि शामिल है। ज्ञापन के उपरांत श्री सिंधिया द्वारा शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया ।

इस अवसर पर सयुंक्त मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेंद्र पिपलोदा, राज्य शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष स्नेह रघुवंशी, मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष तारिक सिद्दीकी, कि अरविंद सरैया, राजू शर्मा, भरत सिंह धाकड़, निलंबित साथी संजीव अग्रवाल, संगीता मांझी सहित कई अधिकारी कर्मचारी इस अवसर पर मौजूद थे।