शिवपुरी। गुना-शिवपुरी सांसद डॉक्टर केपी यादव ने कोलारस एवं पिपरई में पिछले दिनों स्वीकृत हुए ट्रेनों के स्टॉपेज के विषय में बताया कि क्षेत्र वासियों की लंबे समय से मांग थी कि कोरोना काल में बंद हुए ट्रेनों के स्टॉपेज को पुनः बहाल किया जाए। जिससे रेल यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े।
इस विषय को सांसद डॉक्टर केपी यादव ने रेल विभाग के समक्ष रखा तो इस पर विचार करते हुए ट्रेनों की बहाली की घोषणा की गई। विगत फरवरी माह में ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस का स्टॉपेज स्वयं सांसद डॉक्टर केपी यादव की उपस्थिति में किया जा चुका है एवं अन्य ट्रेनों के स्टॉपेज की तारीख भी तय कर दी गई है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए सांसद डॉक्टर के पी यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से क्षेत्रवासियों को बधाई दी है व प्रतिबद्धता जाहिर की है कि क्षेत्र के विकास के लिए सरकार पूर्णता कटि बद्ध है।