SHIVPURI NEWS- हॉकर्स जोन के विरोध में ठेला व्यवसाई, कहा पहले मंडी शिफ्ट करो, व्यापार चौपट हो जाएगा

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिवपुरी नगर पालिका पिछले 2 दिन से शहर के हाथ ठेले पर व्यवसाय करने वाले ठेला व्यापारी प्रशासन के हॉकर्स जोन के विरोध में उतर आए है। हाथ ठेला वालों का कहना है कि पहले मंडी शिफ्ट करो उसके बाद हम अपने आप वहां चले जाएंगे हम अभी जाएंगे तो हमारा व्यापार चौपट हो जाएगा हम भूखे मर जाऐगें। वह प्रशासन का कहना है कि नए हॉकर्स जोन में सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही है।

जैसा कि विदित है कि नगर पालिका के द्वारा सूचना बोर्ड लगाकर सब्जी मंडी, फल मंडी, कोर्ट रोड, मिर्ची बाजार, न्यू ब्लॉक चौक चौराहा, एमएम हॉस्पिटल, पोलो ग्राउंड सहित अन्य प्रमुख मार्गों और चौक-चौराहों पर हाथ ठेला लगाने वालों को निर्देश दिए थे। निर्देशों में बताया गया कि उक्त मार्गों पर हाथ ठेला व्यापारियों को आज से पुरानी अनाज मंडी में बनाए गए हॉकर्स जोन में लगाना होगा।

इसी क्रम में प्रशासन की संयुक्त टीम ने बुधवार की सुबह से शहर के व्यस्तम मार्केट से हाथ ठेला हटाओ अभियान की शुरुआत कर दी और बाजार से लगभग 150 ठेले वालो को हटा दिया है। आज सुबह ठेले वालो ने इस अभियान का विरोध करना शुरू कर दिया।

कोर्ट रोड सब्जी मंडी के पास हम 20 साल से ठेला लगाकर सब्जी और फल का व्यापार कर रहे हैं अब नगर पालिका हमें जबरदस्ती हमें हटाना चाह रहा है। ऐसे में हमारे लगभग 150 परिवारों को रोजगार छीनने का डर सता रहा है। हम हर दिन 5-7 हजार रुपए के फ्रूट और सब्जी खरीदते हैं। 2 दिन के अंदर हमें कच्चा माल बेचना होता है ऐसे में अगर हम हॉकर्स जॉन में व्यापार करने गए और हमारा माल नहीं बिका तो हमें काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

नुकसान की भरपाई की जिम्मेदारी न तो प्रशासन ले रहा है और न ही बड़ा व्यापारी। हमारी प्रशासन से मांग की है कि जब सब्जी मंडी यहां से विस्थापित हो जाएगी, उस समय हम भी अपने हाथ ठेला हटा लेंगे लेकिन नगर पालिका मानने को तैयार नहीं है, इसी के चलते आज हम सभी लोग धरने पर बैठे हैं।

कहा हमे प्रशासन ने फुटबॉल बना दिया

ठेले वालों का कहना है कि हम छोटी पूंजी का व्यापार करते है प्रतिदिन माल खरीदते और बचने का काम करते हैं,कुछ दिन पूर्व हमे गल्र्स स्कूल की ओर से हटा दिया था कोर्ट रोड की एक लाइन लगा दिया था,हमें परेशानी नहीं थी,हमारा व्यापार वहां भी चल रहा था। अब हमें फिर हटाने की मुहिम शुरू कर दी है। हमे कभी भी हटा दिया जाता है। हमे प्रशासन जब चाहे फुटबॉल बना देता है।

मंडी शिफ्ट कर दो, हम चले जाएंगे

कोर्ट रोड पर ठेला लगाकर फलो का व्यवसाय करने वाले का कहना है कि मंडी शिफ्ट कर दो,वैसे भी मंडी को शिफ्ट करना ही है। हम अपने आप अनाज मंडी चले जाएंगे,ग्राहक सब्जी खरीदने आएगा तो वहां फल भी खरीदेगा,हम जगह से कोई दिक्कत नहीं है बस हमारा रोजगार चले जिससे हमारा परिवार का भरण पोषण हो सके।

इस मामले में कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी का कहना है कि हॉकर्स जोन में पानी, लाइट और शौचालय की सुविधा है। कुछ ही महीने में वहां और भी व्यवस्थाओं को बढ़ाए जाने की योजना पर काम किया जा रहा है। हॉकर्स जोन में सब्जी और फलों के ठेले अलग-अलग खड़े करने की व्यवस्था की गई है। हॉकर्स जोन के शुरू होने से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार आएगा।