SHIVPURI NEWS- शिवपुरी की पांचों विधानसभा की नब्ज नापने आ रहे कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री अजय सिंह, पढ़िए दो दिवसीय दौरा

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिवपुरी जिले की पांचों विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी बनाने को लेकर क्या भूमिका रहेगी, और किन मुद्दों पर चुनाव लड़कर कांग्रेस जनता के बीच जाना चाहेगी। उन सब मुद्दों पर रणनीति बनाने के लिए पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल शिवपुरी आ रहे हैं। जहां वह कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की अलग-अलग बैठक लेकर विभिन्न मुद्दों पर रायशुमारी करेंगे।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने बताया कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल भैया का कार्यक्रम 31 मई से शुरू होगा और 1 जून तक रहेगा। 31 मई को वह विधानसभा शिवपुरी और पोहरी मे रहकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत कर आगामी रणनीति बनाएंगे और फिर 1 जून को विधानसभा करैरा, कोलारस का भ्रमण रहेगा।जिला कांग्रेस एवं शहर जिला कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में विधानसभा 25 शिवपुरी की कार्यकर्ता बैठक 31 मई को 11:30 से शुरुआत होगी।

जिसमें वह कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। जिसमें शिवपुरी के समस्त ब्लॉक अध्यक्ष गण, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता, विधायक, पूर्व विधायक, जिला कांग्रेस कमेटी शहर जिला कांग्रेस के पदाधिकारिगण, तथा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, हारे -जीते कांग्रेस पार्षद, सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, एवं समस्त विभाग,प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गणों के साथ मंडलम /‍ सेक्टर, मतदान केंद्र के पदाधिकारियों सहित समस्त बीएलए गण इस बैठक में भाग लेंगें।

दोपहर 2:30 से 3:30 बजे वह वरिष्ठ जन और प्रमुख जनों से मुलाकात करेंगे और 3:30 से 4:00 बजे तक होटल उदयविलास में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। उसके बाद 1 जून को है सुबह 9:30 बजे करेरा निकलेंगे जहां 11:15 से 1:00 तक कार्यकर्ता मीटिंग होगी। 1:30 बजे से वह वरिष्ठ कांग्रेसियों से मुलाकात करेंगे। कोलारस में होटल फूल राज में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। 5:30 से 6:30 तक वरिष्ठ कांग्रेस जनों एवं प्रमुख लोगों से मुलाकात करेंगे।